बनारस की चाय

 शहर बनारस की चाय की वह अड़ी। जो सुबह-सुबह दूध इलाइची और चायपत्ती की खुशबू वहां से गुज़रने वाले हर शख्स का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। 

चाय की वह अड़ी जहां देश-दुनिया की हर खबरों को आप सुन सकते हैं। चाय की चुस्कियां लेता वह बंदा होता तो एक आम नागरिक ही है। मगर उसकी बातें उसे खास बना देती हैं। क्योंकि सियासत से लेकर क्रिकेट मैच तक की हर जानकारी वहां बैठे लगभग हर शख्स के पास होती है। मगर अफसोस वह बेहतरीन बातें चाय के खत्म होते ही खत्म हो जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

कहानी याद आती है | Best Poetry | Story

Dal Fry | दाल फ्राई | AG | Dal Fry Recipe

शाद अब्बासी (एक शख्सियत) भाग 2