Posts

Showing posts from June, 2019

Imli chutney tricks

Image
इमली की चटनी में पुदीना न हो तो चटनी में वह स्वाद नहीं आता जो पुदीना डालने के बाद आता है। पुदीना हर मौसम में नहीं मिलता है, इस लिए जब पुदीना मिल रहा हो उसको लें, और उसकी पत्तियों को तोड़ कर सुखा लें। पुदीना की पत्तियों को धूप में ना रखें, बल्कि छांव में सुखाएं। या फिर अगर धूप में रखें भी तो बहुत थोड़ी देर के लिए रखें। और जब इमली की चटनी बनाएं तो उसमें सूखे हुए पुदीने ज़रूर डालें। इमली की मज़ेदार चटनी कैसे बनती है यह जानने के लिए कहीं भी क्लिक करें।

Imli ki chutney | AG| Homemade Chutney | Good | Tricks

Image
सामग्री 🔹इमली 1कटोरी 🔹चीनी आधा कटोरी 🔹हरी मिर्च 1 पीस 🔹नमक 1/3 चम्मच 🔹 पुदीना 3 से पांच पत्ती + सजाने के लिए पराठा बेचने का तरीका.... विधि:- इमली को साफ करके उसकी बीज निकाल लें। और फिर इमली में पानी डालकर उसको भीगने के लिए रख दें। पापड़ कोन भेल नया स्टाइल.... इमली को कम से कम एक घंटा भिगो दें। इमली अच्छे से भीग गई है। इमली को पानी से निकाल लें। Trick कुकिंग टिप्स और  मिक्सर ग्राइंडर में रख कर उसमें पुदीना, नमक, और हरी मिर्च डालें। और साथ ही साथ चीनी भी डाल दें। मटर भेल बनाने का तरीका  और थोड़ा पानी डालकर उसको अच्छे से पीस लें। इमली की चटनी तैयार है। और अपने हिसाब से गाढ़ी या पतली कर लें। ज्यादा पतला करना हो पानी ज्यादा डालें। और पुदीना की पत्तियों से सजा कर सर्व करें। नोट:- 🔹इमली की चटनी को चाट, समोसे, ब्रेड पकौड़े, आलू-प्याज के पकौड़े, छोले आदि के साथ खा सकते हैं। 🔹टिक्की चाट, समोसा चाट, नमक पारा चाट को परोसते समय उसमें दही और टमाटर की चटनी के साथ इमली की चटनी भी ड