Posts

Showing posts from November, 2022

बूढ़ा बचपन | भाग 1 |

Image
 बूढ़ा बचपन..... (अक्सर हमारे आस-पास कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं जिनको हम सुनते तो हैं। मगर उन पर ध्यान नहीं देते हैं। मगर वक्त के साथ वह बातें हमारे ज़ेहन (मन) में कहीं ना कहीं रहती हैं। उन्हीं बातों में एक बात जो हम अक्सर सुनते हैं। वह है बुज़ुर्ग (बूढ़े) लोगो की आदतें और व्यवहार कि कैसे वह बचपने वाला काम बुढ़ापे में कर रहे हैं। और बुज़ुर्ग लोगों की उन बचपने वाली आदत और व्यवहार से कुछ लोगों को बड़ी तकलीफ़ होती है ।और गुस्सा भी करते है।  किसी बुजुर्ग की बचपनी आदत और व्यवहार से अगर गैरों को तकलीफ़ होती है तो हम सोच लेते हैं की वह तो गैर हैं। वह क्या समझेंगे। लेकिन अगर बुज़ुर्ग के व्यवहार से घर वालों को ही तकलीफ़ और परेशानी हो तो यह सब से तकलीफ़देह बात हो जाती है। इन्हीं बातों के मद्देनज़र यह लेख लिखा है। जिसका उनवान (टाईटल) है, "बूढ़ा बचपन"   एक बार ज़रूर पढ़ें। और अपनी राय, सुझाव और प्रतिक्रिया कमेंट में ज़रूर लिखें। जिससे कि हम सब समझ सकें उस बूढ़े बचपन को जो बोझ बनता जा रहा है। वह बोझ जो कि हकीकत में एक नेअमत है। शब्दों की वर्णमाला सजी है। लफ्ज़ो का बेतरतीब रेला मन की गलियों