Posts

Showing posts from January, 2024

4 Line | Little_Star | page 3 |4 Line Poetry | Best Poetry

  🖊️ तन्हा यह ज़िन्दगी को जीना नहीं है आसान घंटे तो बीत जाते लम्हों को जीना मुश्किल   होते हैं दोस्त यार सब फिर भी कमी है रहती वह एक खिला जो होती पुर वह नहीं है होती  🖊️ आज फिर एक ज़िन्दगी की कहानी बनी  जीती थी जो ज़िन्दगी अब गुज़ारे है वह दिन  मुस्कुराहट है भले होंठ पर आंख खामोश है  गम छुपा के हंस के बोलना यह हुनर सब में कहां ंं  🖊️  सरे वर्क देख हसीं मद गुमां होना दोस्त  खस्ता है हर एक पन्ना उस हसीं बुक का दोस्त   थी कभी वह हसीं नयी जो थी वह भी जब  अब वह हो गई एक पुरानी कहानी की किताब  🖊️ याद कर लेती वह उसको याद जब आये उसे पास अब तो वह नहीं फिर भी पुकारे दिल उसे सच यह है तन्हा उसे जीना है अब यह ज़िन्दगी  फिर भी उसके साथ को महसूस हर दम वह करे 🖊️  दिल में दर्द है बहुत याद तुम फिर आ गये  अश्क आंखों में बहुत याद तुम फिर आ गये  शब गुज़ारी जग के जानां याद तुम फिर आ गये  आज है करवाचौथ याद तुम फिर आ गये  🖊️   वह जो बारिश है होती अब ना थी पहले कभी ऐसी अभी बारिश लगे ज़हमत कभी...

दोस्ती एक अनमोल रिश्ता | Friendship: A Precious Bond | 4 Line Poetry | Page 1 |

  दोस्त..... 🖊️  ज़िन्दगी की हंसीं और खुशी दोस्त हैं  ज़िन्दगी का सबक देता भी यही दोस्त है  मुश्किलें जब बड़ी दोस्त साथ है खड़ा  जेब खाली भी कर दे दोस्त जब खुशी हो बहुत    -Little_Star 🖊️  बनाने वाले ने भी क्या खूब बनाया है रिश्ता यह दोस्ती का मुहब्बत से भरा है चाहें हर एक रिश्ते में सब दोस्ती का रिश्ता देता सुकून हमको यह दोस्ती का रिश्ता  -Little_Star 🖊️ ये दोस्ती का रिश्ता हम सब निभा लें ऐसे   जैसे वह कीमती सा मोती हो कोई अपना  दुख और सुख का साथी इससे बड़ा ना कोई  एक दोस्त ऐसा जैसे रहमत खुदा की जैसे  -Little_Star 🖊️  सुख हैं साथी सब ही दुख के हैं साथी दोस्त चेहरे को देख दिल की हालत यह जान लेते  मुश्किल में दोस्त मेरा और साथ फिर वह देते  होता जहां ना कोई होते वहां हैं दोस्त यह  -Little_Star 🖊️  कुछ दोस्त ज़िन्दगी में होते बड़े अज़ीज़ हैं होते हैं दिल में ऐसे जैसे वह एक धड़कन  मुश्किल में दोस्त मेरा महसूस यूं कुछ होता  थम जाए सांस एकदम दर्द होता दिल में ऐसा  -Little_Star 🖊...