पनीर बटर मसाला...... कभी भी हम कहीं खाना खाने जाते हैं तो सबसे पहले पनीर बटर मसाला का नाम लिया जाता है। पनीर बटर मसाला एक रिच पनीर की सब्ज़ी मानी जाती है। या यूं कहें कि पनीर बटर मसाला की खानों में बड़ी इज़्ज़त है। वैसे तो पनीर की सभी सब्जियां अच्छी होती हैं। मगर पनीर बटर मसाला की बात ही कुछ और है। आज हम यहां पर पनीर बटर मसाला की झटपट रेसिपी बता रहे हैं। हमें उम्मीद है इसकी मदद से आप एक बेहतरीन पनीर बटर मसाला तैयार कर लेंगे। पनीर बटर मसाला एक रिच डिश है। इस लिए इस में क्रीम या फिर काजू डालने में कंजूसी ना करें। आप चाहें तो केवल बटर में भी बना सकते हैं। तैयारी:- 🔪प्याज़ को बारीक काट लें। 🍨एक पैन में तीन टमाटर और एक प्याज़ काटकर डालें। और धीमी आंच पर पका लें। जब टमाटर प्याज़ गल जाए तो आंच से उतार लें। 🍦पनीर को काट कर तल लें। पनीर बटर मसाला...... झटपट रेसिपी..... 🍭कढ़ाई में तेल गरम करें। 🍭बटर डालें। 🍭तेज़ पत्ता, दालचीनी और ज़ीरा डालें। 🍭बारीक कटी हुई प्याज़ डालें। 🍭प्याज़ को उतना ही चलाएं कि वह लाल या गुलाबी ना हो। ?...