Apple Bite | Lifestyle | AG | Women | quotes
🖋️
इस वीडियो को लाईक करें, कमेंट करें और पसंद आऐ तो शेयर करना ना भूलें।
दोस्तों....
कह कर ली हुई तारीफ अच्छी नहीं लगती।
क्यों क्या ख्याल है?
-Little-Star
🖋️
पढ़ो पढ़ो पढ़ो.....
सिर्फ पढ़ाओ मत कुछ समझाओ भी।
-Little-Star
🖋️
कामयाबी का रास्ता बताने वाले अक्सर अपने मुहल्ले का रास्ता भी ठीक से नहीं बता पाते।
-Little-Star
🖋️
चाय की अड़ी पर बैठने वालों को दुनिया जहां की खबर होते हुए भी वह कामयाब नही होते हैं क्यों?
-Little-Star
🖋️
वह कमज़ोर और नादान सी औरत कोई हैसियत नहीं जिसकी घर वालों की नज़र में।
ज़रूरत पड़ने पर बहुत खामोशी से हर दुख सह कर अपने घर की इज्ज़त और किसमत बना देती है।
-Little-Star
🖋️
कारोबार करने वाला एक समझदार मर्द अक्सर मुश्किलों से हार जाता है, और एक औरत उन मुश्किलों में भी कश्तियों को पार लगा देती है, जिसे वह नादान कहते थे।
-Little-Star
आज के ज़माने में दौलत नहीं तो......
मतलब कुछ नहीं।
-Little-Star
🖋️
कांटों की चुभन तो बदनाम है यूं ही
दर्द फूलों का भी अक्सर सहन होता है कहां।
-Little-Star
हर छोटी-छोटी बातों और कामों में खुशियां ढूंढें, गुज़रे हुए कल और आने वाले कल को सोचे बिना। क्योंकि अक्सर हम गुज़रे हुए कल के अच्छे दिनों को याद करके उदास रहते हैं तो कभी आने वाले कल को अच्छा बनाने की फ़िक्र में दुखी रहते हैं।
-Little-Star
🖋️
कल की एक हीरोइन ने.......
जन्म लिया आज।
-Little-Star
🖋️
दूसरों की खुशी, दूसरों की कामयाबी और दूसरों की ज़िन्दगी हमेशा हमारी नज़र में अच्छी ही रहती है, मगर हम भूल जाते हैं हम भी दूसरे हैं हर दूसरे की नज़र में।
-Little-Star
Comments
Post a Comment