पैसा | paisa | Money | AG | Life
पैसा....
कभी कभी पैसे के बारे में सोचती हूं कि पैसा क्या चीज़ है? और इसकी हमारी ज़िन्दगी में क्या अहमियत है? पैसा हमारे लिए कितना ज़रूरी है और क्यों ज़रूरी है? आज हर कोई पैसे के लिए मेहनत कर रहा है। आज हर कोई पैसे के लिए परेशान हैं। आज हर कोई चाहता है कि उसके पास पैसा हो।
लेकिन सवाल यह है कि पैसे की हमारी ज़िन्दगी में कितनी ज़रूरत है और हमारे पास कितना पैसा होना चाहिए?
इस सवाल का जवाब हर किसी का अलग होगा क्योंकि हर किसी के विचार और ख़्याल एक जैसे नहीं हो सकते हैं। लेकिन फिर भी हमने पैसे पर विचार करना शुरू किया जिससे जो बातें सामने आई वह इस प्रकार हैं।
छोटे स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले कुछ मां बाप की इच्छा थी कि अगर उनके पास पैसे होते तो वह अपने बच्चों को किसी बड़े स्कूल में पढ़ाते। वहीं पर बहुत सारे ऐसे भी लोग थे जिन का कहना था कि हमारे पास जितना पैसा है हम उसी हिसाब से अपने बच्चों को पढ़ायेंगे।
पैसा क्या है? यह सवाल सबसे मुश्किल तब लगा जब एक अस्पताल में एक इंसान ने पैसे ना होने की वजह से डाक्टर को आपरेशन करने से मना कर दिया। और कहा कि अभी हमारे पास इतने पैसे नहीं हैं कि हम आपरेशन करा सकें। जब की वह बीमारी का इलाज आपरेशन ही था। और वही पर एक इंसान ऐसा भी था जो बहुत सारे पैसे देकर चाहता था कि उसका इलाज हो जाए जिससे कि वह ठीक हो जाए। लेकिन डॉक्टर का कहना था कि उनकी बीमारी का अब कोई इलाज नहीं है।
यह दोनों हालातों को देख कर मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या सोचूं, क्या करूं, और क्या लिखूं।
कहीं ना कहीं हम सब खाली हाथ होते हैं। क्योंकि कोई पैसे ना होने की वजह से मजबूर हैं तो कोई बहुत कुछ होते हुए भी मजबूर हैं।
Comments
Post a Comment