Mug coffee Recipe | AG | Coffee Home Made
मग काॅफी ( Mug Coffee)
कॉफी के शौकीन तो बहुत होते हैं। और कॉफी के शौकीन की चाहत होती है कि खूब टेस्टी और मज़ेदार कॉफी मिले। जिसको पीकर आनंद आ जाए। और इसी तमन्ना में कॉफी घर पर बनती भी है। मगर घर की कॉफी में वह झाग और मज़ा नहीं रहता जो बाहर मशीन वाली कॉफी में रहता है।
लेकिन आज हम आपको एक ऐसा आसान तरीका झाग वाली मज़ेदार कॉफी का बता रहा हैं जिसको पी कर मज़ा आ जाए। और इस कॉफी को बनाने में कोई झनझट और बर्तन या मशीन की ज़रूरत भी नहीं है।
मग कॉफी पीने में मज़ेदार तो है ही साथ ही साथ बनाने में भी आसान है।
सामग्री :-
🔹दूध 'गर्म' एक कप (आधा मग)
🔹चीनी एक चम्मच
🔹काॅफी पाउडर एक चम्मच
🔹 ड्रिंकिंग चाकलेट ऊपर से डालने के लिए
नोट:-
🚜 कॉफी बनाने से पहले दूध को ओवन में गर्म कर लें। और कॉफी बनाने के बाद ठंडी लगे तो 2 सेकेंड फिर ओवन में गर्म कर लें।
विधि :-
दूध को गर्म करें।
उसमें एक चम्मच चीनी डालें।
एक चम्मच काॅफी पाउडर लें।
और गर्म दूध में डालें।
हैंड ब्लौनडर लें। और जिस तरह लस्सी फेंटते हैं उसी तरह काॅफी को फेंटें।
कैपेचीनो बनाएं घर पर पैसे के साथ वाहवाही बटोरें...
झाक बनना शुरू हो गया है।
थोड़ा और फेंटें।
काफी तैयार है, ड्रिंकिंग चाकलेट डालें।
मशीन वाली काॅफी तैयार है।
खुद भी पिएं और दोस्तों को भी पिलाएं।
नोट :-
➡️ बिना ईंधन बिना मशीन के दो मिनट में काॅफी बनाएं।
➡️ रात में पढ़ाई के लिए जागना हो तो दूध को उबालकर टी पौट में रख लें।और जब काॅफी पीने का मन हो झटपट काॅफी बनाएं और ताज़ी और फ्रेश काॅफी का मज़ा लें।
➡️दूध को ओवन में भी गर्म कर सकते हैं।
➡️चीन और काॅफी अपने टेस्ट के हिसाब से कम या ज्यादा कर लें।
Comments
Post a Comment