Cappuccino tricks | AG | Coffee













♥️कैपेचीनो जल्दी बनाने के लिए दो चम्मच चीनी, दो चम्मच पानी, दो चम्मच काॅफी पाउडर डालकर मिक्सर-ग्राइंडर या जूसर में फेंट लें।
♥️कैपेचीनो मशीन से बनती है, लेकिन अगर आप के पास मशीन न हो तो कोई बात नहीं आप मिक्सर-ग्राइंडर या जूसर में फेंट लें।



♥️और अगर आप के पास जूसर न हो तो हैंड ब्लैंडर से फेंट लें।
♥️अब आप सोच रहे होंगे कि भला किस के पास जूसर नहीं होगा तो कभी-कभी ऐसा होता है कि आप देर रात तक पढ़ाई कर रहें हैं और आपका काॅफी पीने का मन कर रहा हो तो इसके लिए आप केटल में दूध गर्म करके रख लें और जब आप का काॅफी पीने का इरादा हो तो दूध को मग में निकाल कर चीनी और काॅफी डालें।और हैंड ब्लैंडर से फेंट कर फटाफट काॅफी तैयार कर लें।






♥️काफ़ी को ज्यादा सुंदर और आकर्षक बनाना हो तो हम यहां पर कुछ देसी जुगाड से आपको  डिजाइन  बनाना बता रहे हैं। जिसकी मदद से आप कॉफी को आकर्षित बना सकते हैं ।
आप जो भी डिजाइन बनाना चाहते हैं उसको पेज पर बना लें।और फिर उस डिजाइन कट कर लें।




♥️इस तरह से.....










♥️और फिर उस पेज को काफी पर रखें और ऊपर से चाकलेट पाउडर छलनी की मदद से डालें, और पेपर हटा दें। 
और फिर तैयार है आपकी मज़ेदार कैपीचीनो। खुद भी पिये और दोस्तों को भी पिलाएं।






Comments

Popular posts from this blog

कहानी याद आती है | Abandoned by Their Own – A Poem on Parents’ Loneliness | अपनों द्वारा छोड़े गए – मां-बाप की तन्हाई पर एक कविता | Best Poetry | Story

चलो एक फूल चुनते हैं | poetry | Let’s Choose a Flower

शाद अब्बासी (एक शख्सियत) | Part 2