शिरमाल बनाने का आसान तरीका | शिरमाल | Shirmal Homemade | Homemade | AG | شرمال | Tasty Paratha
शिरमाल.... पारम्परिक और पुरानी चीज़ों को कहीं ना कहीं हम खुद ही खत्म कर रहे हैं। और अक्सर उन्हीं पुरानी और पारम्परिक चीज़ों के ख़त्म होने पर अफसोस भी करते हैं। हर चीज़ का अपना एक अलग महत्व होता है फिर चाहे वह रस्मो-रिवाज हो, रहन-सहन हो, या खान-पान हो। हर दौर में हर चीज़ का अपना एक अलग महत्व होता है। बात अगर हम खाने की करें तो हम देखते हैं कि कुछ खाने बड़े ही पारम्परिक हो गये हैं जिनके बिना हम को कुछ अवसर अजीब लगते हैं अगर वह चीज़ें उस अवसर पर ना हो तो हम उस एक चीज़ के बिना उस अवसर को अधूरा समझते हैं। जैसे होली दीवाली की गुझया, ईद की सेवईं और क्रिसमस की केक इस चीज़ों के बिना यह त्योहार अधूरी लगती है। इसी तरह कुछ खास पकवान भी हमारे दिल में एक खास जगह बना चुके हैं जिनके बिना हमारा खाना अधूरा सा लगता है। जैसे छोले के साथ भटूरे, चिकन चिली के साथ पराठा, बिरयानी के साथ रायता और सब खाने के बाद मीठा। जिस तरह कोई भी खुशी बिना मीठे के पूरी नहीं होती उसी तरह कुछ शादियां बिना शिरमाल कोरमा के पूरी नहीं होती है। वह वक्त और था कि जब शिरमाल को बनवाना एक इम्तेहान की तरह होता था कि कैसे शिरमाल बनेगी।