Posts

Showing posts from October, 2024

जादूगर का जादू ( एक पहेली)

एक आनलाइन मैगज़ीन के लिए जिस में टापिक दिया गया था। उसी पर लिखना था। टॉपिक था जादूगर का जादू।   जादूगर का जादू (एक पहेली)..... जादूगर का जादू देख कर हम अक्सर साक्ड हो जाते हैं कि कैसे वह जादू करते हैं। किस तरह वह किसी को गायब कर देते हैं। किस तरह वह कभी किसी का सिर तो कभी किसी का हाथ तलवार से काट कर फिर जोड़ देते हैं। और हम हैरानी से देखते रह जाते हैं।  लेकिन ऐसा ही जादू अक्सर हमारे आसपास भी होता रहता है। लेकिन हमारा ध्यान कभी भी उस जादू पर नहीं जाता है। शायद वह जादूगर हमारे आस-पास जादू करता रहता है इस लिए नहीं दिखता है। या फिर शायद उस जादू को हम जान बूझ कर नज़र अंदाज़ कर देते हैं।  ऐ काश! की हम देख पाते अपने आस-पास के उस  जादूगर जो हमारी मां बन हमारे सारे कामों को एक वक्त में खत्म कर देती है। जो हमारे खाने के साथ ही हमारी पढ़ाई और हमारे कपड़ों को तैयार कर देती है। वह ना जाने कितने कामों को चुटकियों में अपने जादू से पूरा कर देती है।  लेकिन हम कहां उस मां का जादू देख पाते हैं। उस वक्त तो हमें लगता है कि यह तो एक मां का काम है। जिसे वह आसानी से कर देती है। मगर नहीं, वह उस मां का काम नहीं

हम मिडिल क्लास वाले

हम मिडिल क्लास वाले भी बड़े अजीब होते हैं  दुख को छुपा के अपनी खुशियां दिखा जाते हैं हम जेब खाली रहती है मगर बात लाखों की कर जाते हैं  ज़मीं पर घर हो ना हो आसमां अपना बना लेते हैं हम कल होगा आज से बेहतर यह सोच कर सो जाते हैं  ख्वाहिशें को मार कर उम्मीद को ज़िंदा कर लेते हैं हम   कुछ कर अब लेंगे हम जोश कुछ ऐसा भरते हम हैं  चिरागों का तो पता नहीं सूरज को हैं ललकारते हम नींद रात भर फिर आती नहीं भूखे पेट सोते नहीं हैं अच्छी नहीं लगती भिंडी फिर भी भर पेट खा लेते हम सपने पूरे करने के लिए रात भर फिर सो जाते हम हैं  दिन को फुर्सत है कहां सब काम ज़रुरी कर लेते हम  कभी तमन्ना नई साड़ी की आंखो में सजा लेते हैं  तनख्वाह हाथ आती तो फीस बच्चों की भर देते हम और फिर अगले महीने कर-कर के सालों बीत जाते हैं  कहां का शौक अब कुछ है दर्द फिर छिपा जाते हैं हम नज़र जो पड़ती जूते पर तो खुद पर ही हंस लेते हैं  किस्मत हंसती हम पर तो हंस लेते किस्मत पर हम सितारे तोड़ लाने का नहीं कोई वादा करते हम हैं  जो बीवी रूठ जाये तो मुहब्बत से मना लेते हैं हम  हम मिडिल क्लास वाले भी बड़े अजीब होते हैं  ज़िन्दा तो हैं रहते ले