मुहब्बत,एक इबादत ऐसी भी | Little_Star | Love | AG | | Love Poetry | मुहब्बत | Little_Star
मुहब्बत
(एक इबादत ऐसी भी)
मुहब्बत वह नहीं होती जिसे कहते मुहब्बत तुम
मुहब्बत वह नहीं होती जिसे कहते ज़ुबां से हम
मुहब्बत वह नहीं होती जिसे कागज़ पे लिखते हम
मुहब्बत वह नहीं होती जिसे आंखों से देखते हम
मुहब्बत वह नहीं होती जहां हाथों में हाथ होता
मुहब्बत वह नहीं होती सरे राह जो हमें दिखती
मुहब्बत वह नहीं होती समझती जो ना अश्कों को
मुहब्बत वह नहीं होती जो तन्हाई में तन्हा हो
मुहब्बत वह नहीं होती अकेला कर जो जाए जब
मुहब्बत वह नहीं होती जिसे कहते हैं I Love you हम
मुहब्बत होती वह जिसको करें महसूस दिल में हम
मुहब्बत होती वह जो रोने नहीं देती कभी हमको
मुहब्बत होती वह जो हमको खुशी और शादमानी दे
मुहब्बत होती वह जो हमको कभी तन्हां नहीं करतीं
मुहब्बत होती वह जो हमको ख्वाबों सी ज़िन्दगी देती
मुहब्बत होती वह जो हमने किताबों में पढ़ी थी कल
मुहब्बत होती वह जो हमको बहुत ही खास रखती वह
मुहब्बत होती वह जो हमको कभी कोई ना दर्द देती हो
मुहब्बत होती वह जो हमको खुशी देती सारे जहां की
मुहब्बत होती वह जो हमको सितारों सा जहां देती
मुहब्बत होती वह जो हमको हमेशा Love बहुत करती
-Little_Star
Comments
Post a Comment