मुहब्बत,एक इबादत ऐसी भी | Little_Star | Love | AG | | Love Poetry | मुहब्बत | Little_Star

 


 मुहब्बत

(एक इबादत ऐसी भी)


मुहब्बत वह नहीं होती जिसे कहते मुहब्बत तुम

मुहब्बत वह नहीं होती जिसे कहते ज़ुबां से हम 

मुहब्बत वह नहीं होती जिसे कागज़ पे लिखते हम

मुहब्बत वह नहीं होती जिसे आंखों से देखते हम 

मुहब्बत वह नहीं होती जहां हाथों में हाथ होता 

मुहब्बत वह नहीं होती सरे राह जो हमें दिखती 

मुहब्बत वह नहीं होती समझती जो ना अश्कों को 

मुहब्बत वह नहीं होती जो तन्हाई में तन्हा हो 

मुहब्बत वह नहीं होती अकेला कर जो जाए जब 

मुहब्बत वह नहीं होती जिसे कहते हैं I Love you हम 

मुहब्बत होती वह जिसको करें महसूस दिल में हम 

मुहब्बत होती वह जो रोने नहीं देती कभी हमको 

मुहब्बत होती वह जो हमको खुशी और शादमानी दे 

मुहब्बत होती वह जो हमको कभी तन्हां नहीं करतीं 

मुहब्बत होती वह जो हमको ख्वाबों सी ज़िन्दगी देती 

मुहब्बत होती वह जो हमने किताबों में पढ़ी थी कल 

मुहब्बत होती वह जो हमको बहुत ही खास रखती वह 

मुहब्बत होती वह जो हमको कभी कोई ना दर्द देती  हो

मुहब्बत होती वह जो हमको खुशी देती सारे जहां की 

मुहब्बत होती वह जो हमको सितारों सा जहां देती 

मुहब्बत होती वह जो हमको हमेशा Love बहुत करती 


-Little_Star



Comments

Popular posts from this blog

कहानी याद आती है | Abandoned by Their Own – A Poem on Parents’ Loneliness | अपनों द्वारा छोड़े गए – मां-बाप की तन्हाई पर एक कविता | Best Poetry | Story

चलो एक फूल चुनते हैं | poetry | Let’s Choose a Flower

शाद अब्बासी (एक शख्सियत) | Part 2