Versova Beach View | Sunset | AG| Evening Scene
शाम का खूबसूरत नज़ारा, आसमान की खूबसूरती, ज़मीन पर रौनक, समंदर का किनारा और हम और आप.....
कभी कभी हम ज़िन्दगी में हम कुछ पाने की चाह में बहुत कुछ खो देते हैं। हम यह भूल जाते हैं कि हमारे पास क्या है, हम याद रखते हैं तो सिर्फ वह जो हमारे नहीं।
हम छोटी-छोटी खुशियों को नज़रंदाज़ कर जाते हैं। और बड़ी-बड़ी खुशियों के लिए तरसते रहते हैं।
अक्सर कुछ लोग बड़ी सी गाड़ी का सपना लेकर घूमते रहते हैं और अफसोस करते हैं कि काश! मेरे पास भी गाड़ी होती। और इसी के उलट कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हर हाल में खुश रहते हैं उन इससे कोई मतलब नहीं होता है कि उनके पास क्या नहीं है। वह हमेशा उसी चीज़ में खुशियां ढूंढ लेते हैं। जो उन्हें मयस्सर है।
शाम का खूबसूरत नज़ारा और मुम्बई की वरसुआ बीच.....
समंदर के किनारे और लहरों के बीच टहलते हुए किसी से कोई बात करने के बजाए मैं बहुत खामोशी से हर चेहरे को देख रही थी। और हर चेहरे के भावों को देख कर उनके मन: स्थिति को पढ़ने की नाकाम कोशिश कर रही थी। नाकाम इसलिए कि हर किसी के चेहरे पर उसकी ज़िन्दगी की कहानी नहीं लिखी होती है। और किसकी ज़िन्दगी में क्या चल रहा है, खुशी है या गम यह भी जानना आसान नहीं। लेकिन फिर भी मैं हर चेहरे को देख रही थी। वहां मौजूद लगभग हर चेहरे पर हंसी और मुस्कान थी। बहुत देर तक बीच पर टहलने के बाद हम वहां से वापस आ गये इस उम्मीद और यकीन के साथ कि हर चेहरे की हंसी कायम रहे और हर कोई खुश रहे।
Comments
Post a Comment