दो पैसे के लिए | 2 Paisa | 2 पैसा| Little Star

 



दो पैसे के लिए....... 

दो पैसे के लिए........
वह किसी दुकान पर
मेहनत करती सारा दिन
डांट भी सुनती ताने भी सहती
तब.....
किसी की पढ़ाई किसी के यूनिफॉर्म का
पैसे वह है जुटा है पाती
दो पैसे के लिए........ 

दो पैसे के लिए..........
सुबह से लेकर शाम तक
शाम से लेकर रात तक
मज़दूरी करती मेहनत करती
किसी के लिए है घर बनाते
तब....
जाकर अपने घर के वास्ते
दो पैसे वह कमा है पाती
दो पैसे के लिए......... 

दो पैसे के लिए........
एक मां है हार गई
अपनी अना और अपनी इज़्ज़त
ताक पे रख के
किसी के घर का झाडू बर्तन
किसी के घर का खाना बनाती
एक महीना वह काम है करती
तब.......
अपने घर के खाने के
दो पैसे हैं मिलते उसको
दो पैसे के लिए....... 

दो पैसे के लिए.......
सारी उम्र उसने अपनी
सिलाई मशीन के नाम किए
अपनी नींद और अपना चैन
गंवां कर वह
दूसरों के कपड़े सिलती
तब......
अपने बच्चे और घर के लिए
दो पैसे है कमा वह पाती
दो पैसे के लिए.......
दो पैसे के लिए।
✌️













Comments

Popular posts from this blog

कहानी याद आती है | Best Poetry | Story

Dal Fry | दाल फ्राई | AG | Dal Fry Recipe

शाद अब्बासी (एक शख्सियत) भाग 2