4 Line Poetry | Page 5 | قطعہ | Little _Star
अनकहे लफ्ज़....
🖊️
भाई बहनों का प्यार खत्म होता है कहां
दूर हो जाते सब दिल मगर करता है याद
भूल जाए जो जब भाई और बहन कभी
ऐसा मुमकिन नहीं इस ज़िन्दगी में अभी
🖊️
बाप बन कर है यह जाना बाप होता है क्या
वरना एक बेटा क्या समझता कभी बाप को
हर एक दुख दर्द पता चल गया है बेटे को
बेटा जब बड़ा होकर बाप बन गया
🖊️
बेटे और बेटी में फर्क है बहुत
एक बेटे ने यह बात तब है कही
जब बना बाप एक बेटी का वह
सारे फर्क उसको समझ आ गये
🖊️
मां मैं बच्चा नहीं अब बड़ा हो गया
तेरा समझाना हर दम यह अच्छा नहीं
है समझ है बड़ी और अब मैं भी बड़ा
मां बड़ी अब कहां और वह बच्चा कहां
🖊️
मां-बाप पाल लेते हैं बच्चों को उम्र भर
खुशियों को अपने छोड़ के देते वह हर खुशी
मुश्किल ना हो कोई भी बच्चों को ज़िन्दगी में
बूढ़े हैं अब वह मां-बाप बच्चे मगर ना कोई साथ
🖊️
पढ़-लिख तो गये बच्चे मगर अब भी कमी है
कुछ बात है यह ऐसी खलती जो बहुत है
तालीम तो दिला दी पैसे से महंगी महंगी
तरबियत मगर राहों में कहीं राह वह भटक गई
Comments
Post a Comment