इश्क With Love | Little_Star | Poetry | AG | |Hindi poetry

 

 

इश्क With Love


उसे हम इश्क कहते हैं उसे हम ज़िन्दगी कहते 

जिसे तुम कहते पागलपन कभी दीवाना समझे हो


तेरा हर काम करना वह तेरी हर बात मानना वह 

जिसे तुम नौकरी कहते उसे समझें इबादत हम 


तेरी वह खुशियां छोटी से तेरी फरमाइशें अक्सर 

जिसे कहते हो तुम नाटक उसे हम चाहतें कहते 


उसे एक छोटी सी ठोकर ही लगी जब भी है कदमों में

जिसे कहते हो तुम छोटा हमारा दिल तड़प जाता


तेरा वह रूठ जाना और मेरा फिर वह मनाना ही 

जिसे तुम मतलबी कहते उसे समझें खुदा हम हैं 


कभी जो अश्क आ जाये तेरी आंखों में गलती से 

जिसे तुम पानी समझे हो उसे समझें हैं अमृत हम 


तुझे समझें ना कोई है समझ मैं भी नहीं पाया

जिसे तुम ज़र्रा समझें हो सितारा वह मेरे दिल का


-Little-Star

एक खत जो लिखा उसको.....

Comments

Popular posts from this blog

कहानी याद आती है | Best Poetry | Story

Dal Fry | दाल फ्राई | AG | Dal Fry Recipe

शाद अब्बासी (एक शख्सियत) भाग 2