इश्क With Love | Little_Star | Poetry | AG | |Hindi poetry
इश्क With Love
उसे हम इश्क कहते हैं उसे हम ज़िन्दगी कहते
जिसे तुम कहते पागलपन कभी दीवाना समझे हो
तेरा हर काम करना वह तेरी हर बात मानना वह
जिसे तुम नौकरी कहते उसे समझें इबादत हम
तेरी वह खुशियां छोटी से तेरी फरमाइशें अक्सर
जिसे कहते हो तुम नाटक उसे हम चाहतें कहते
उसे एक छोटी सी ठोकर ही लगी जब भी है कदमों में
जिसे कहते हो तुम छोटा हमारा दिल तड़प जाता
तेरा वह रूठ जाना और मेरा फिर वह मनाना ही
जिसे तुम मतलबी कहते उसे समझें खुदा हम हैं
कभी जो अश्क आ जाये तेरी आंखों में गलती से
जिसे तुम पानी समझे हो उसे समझें हैं अमृत हम
तुझे समझें ना कोई है समझ मैं भी नहीं पाया
जिसे तुम ज़र्रा समझें हो सितारा वह मेरे दिल का
-Little-Star

Comments
Post a Comment