Judayi | जुदाई | Little_Star | sad Poetry |AG | Judayi Poetry

 




जुदाई......
एक खत जो लिखा उसको
खुशियों के झरोखों से
लफ्ज़ो के नगीनों से
हर लफ्ज़ महकते थे
हर शब्द खनकते थे
बातें जो बहुत सी थी
लिख सब भी रही थे वह
फूलों की नगरया से
खुशबू की सियाही से
रंगों के धनक भी थे
चुनरी की लगन भी थी
ज़ेवर की चमक थी ही
चूड़ी की खनक भी थी
हर बात मुकम्मल थी
और खत भी मुकम्मल था
जो नाम लिखा उसका
और खत को जो मोड़ा था
वह दर्द जो दिल में था
आंखों में समाया था
लफ़्ज़ों से बचाया था
पलकों से छिपाया था 
आंखों का जो तारा था 
आंखों से छिपाया था 
एक अश्क जो छलका था
आंखों के किनारे से
एक बूंद ही काफी था
जो आंख से टपका था
और खत पे जो फैला था
एक बूंद ही भारी था
एक पन्ने के लेटर पे
एक बूंद ही भारी था।

#Little_Star




कभी जो अश्क आ जाये तेरी आंखों में गलती से..… 








इमोजीज़ लाइफ......

यह दौर नहीं है खत का शायद
Massage का ज़माना है
Fb और insta की कहानी है
मैसेज लिखते हैं मुहब्बत का वह
और कर देते हैं delete all  भी
आज वह कहां और तुम कहां
हर तन्हाई का साथी है यहां
याद उनकी जो आ जाए कभी
Watsapp और massenger है ना
बातें वह जो दिल की है हो जाती यहां अक्सर
कभी voice तो कभी video call से
कहने को तो हर बात ही हो जाती है मुकम्मल
कहना ना यहां हम को कुछ भी ना अगर हो
है रास्तें और भी इन सब के सिवा
हर बात की हर सोच की हर याद की यहां
हर चीज़ की हर फेस की हर काम की यहां
है नाम यहां उसका Emoji कभी smile
है नाम तो इमोजी मगर काम बहुत हैं
एक बात जो कहना है तो सौ रास्ते यहां
हूं सोचती फिर भी मैं यह बातें अक्सर
हर काम मुकम्मल है हर बात मुकम्मल
करना जो कभी चाहें, बातें वह कभी मन की
लफ़्ज़ों की कमी जब हो कहना भी ज़रूरी हो
हो बात जो कुछ कहना कह फिर भी ना पाते हो
ऐसे में इमोजी ही फिर साथ निभाता है
यह सच है मुहब्बत की Emoji है बहुत लेकिन
जो बात रहती है काग़ज़ पे कलम से लिख कर के
वह बात नहीं लेकिन message की लिखावट में
वह बात नहीं रहती इमोजी की इमोजी में
वह खत तो सदा रहते यादों में निगाहों में
Message तो बहुत जल्दी हो जाते clear chat
काग़ज़ के वह खत तो संजोय बहुत जाते
है आज ना मुहब्बत वह और ना वह ज़माना
है आज बहुत जल्दी जीने के तरीके हैं
है आज मुहब्बत जो हो जाती बहुत जल्दी
और फिर यह मुहब्बत है टूट भी जाती है
है आज कहां वह रिश्ते और बात कहां की वह निभाना
फुर्सत कहां किसको रिश्तों को बनाने की
फुर्सत कहां हमको रिश्तों को निभाने की

-Little-Star



Comments

Popular posts from this blog

कहानी याद आती है | Best Poetry | Story

Dal Fry | दाल फ्राई | AG | Dal Fry Recipe

शाद अब्बासी (एक शख्सियत) भाग 2